मुरैना।जिले में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को व्यापारियों की शिकायत पर तत्काल मुरैना एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं. व्यापारियों ने हैलीपेड पर एकत्रित होकर शहर में हो रही चोरियों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया था. इस ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने भोपाल पहुंचते ही एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया. बता दें कि एसपी आशुतोष बागारी मुरैना जिले में 2 फरवरी 2022 से पदस्थ थे.
सीएम शिवराज ने एसपी को हटाने के दिए निर्देश:जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुरैना में लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री द्वारा सम्मलेन को संबोधित करने के दौरान एक दो महिलाएं बीच में चिल्लाने लगी. जिस पर से भीड़ का ध्यान उस महिला की ओर जाने लगा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मैं इस महिला की फरियाद सुनकर और मिलकर जाऊंगा. लोगों का कहना है कि इस बात से भी नाराज थे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भोपाल रवाना होने के लिए हैलीपेड पर पहुंचे थे, तभी वहां पर व्यापार मंडल का डेलीकेट पहुंच गया. व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने शहर में हो रही लगातार चोरियों का जिक्र किया.