मुरैना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भाजपा गरीब व किसानों की सरकार है. हमने बहनों की चिंता करते हुए लाड़ली बहना योजना शुरू की. अभी प्रतिमाह 1250 रुपये दे रहे हैं. यही नहीं आने वाले समय में बहनों को लखपति बनाएंगे. गरीबो को बिजली मुफ्त तथा बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये दिए जाएंगे. यदि कांग्रेस आई तो न लाड़ली रहेगी और ना बहना. सब बंद हो जाएंगी. इसलिए बीजेपी को वोट करें.
किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरी :मुरैना जिले के रिठौरा कलां में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी रघुराज कंषाना को जिताएं. सीएम ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई. यही नहीं, हमने बहनों की समस्या जानकर उनके लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की. बहनों के लिए यह राशि आगे बढ़ाकर 3 हजार रुपये की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो गरीब को बिजली मुफ्त तथा बहनों को लखपति बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी.