मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने जनता को दिया धोखा, तो सिंधिया के नेतृत्व में बनीं हमारी सरकार- सीएम शिवराज - सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बताते हुए कमलनाथ सरकार पर योजनाओं को बंद करने और जनता को मिलने वाले लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया.

CM Shivraj targeted Congress
सीएम शिवराज

By

Published : Sep 10, 2020, 9:43 PM IST

मुरैना। जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रामशिला का पूजन कर राम रथ को भ्रमण के लिए रवाना किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कमलनाथ पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि, जनता के साथ की गई वादाखिलाफी के कारण ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनी और अब प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिलेगा.

सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल्द ही प्रदेश में सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू करने की बात कही और कहा कि, अब प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में शत-प्रतिशत भर्ती किया जाएगा. जिससे प्रदेश के युवाओं को प्रदेश के बाहर नौकरी के लिए भटकना नहीं होगा. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय को साहसिक कदम बताया, जिसमें प्रदेश सरकार की नौकरियों में प्रदेश के ही युवाओं को भर्ती किए जाने का नियम बनाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details