मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज ने बीजेपी दावेदारों में भरा जोश, सिंधिया का दिग्विजय, कमलनाथ पर निशाना - मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में बीजेपी उम्मीदवारों की मांग पर विकास कार्यों की सशर्त मंजूरी दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भ्रष्टाचार की रेट बताते हुए, डेढ़ साल तक प्रदेश की जनता का खून चूसने वाले नेता बताया.

morena
उम्मीदवारों द्वारा की गई मांग को मुख्यमंत्री ने दी सशर्त स्वीकृति

By

Published : Sep 13, 2020, 8:15 AM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए दावेदारों की मांग पर विकास कार्यों की सशर्त झड़ी लगा दी है. मुरैना, सुमावली और जौरा विधानसभा में नेताओं द्वारा विकास कार्यों के जो प्रस्ताव दिए, उन्हें मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि ये विकास कार्य कर जनता को पूरे कराने हैं तो वो रघुराज कंसाना, ऐदल सिंह कंषाना सहित भाजपा के अन्य उम्मीदवारों को विजयी बनाएं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना विधानसभा क्षेत्र में कुल 269 करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर अपनी सहमति प्रदान की. जिसमें मुरैना जिले में चंबल नदी से पीने के लिए शुद्ध पानी सप्लाई करना, रिठौरा में डिग्री कॉलेज खोलना, एक दर्जन सड़कों के निर्माण को मंजूरी देना, सीतापुर इंडस्ट्री एरिया और पेपर सेवा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के साथ-साथ मुरैना में एक मेडिकल कॉलेज को खोलने की स्वीकृति भी प्रदान की गई.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए, जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भ्रष्टाचार की रेट बताते हुए, डेढ़ साल तक प्रदेश की जनता का खून चूसने वाले नेता बताया.

मुख्यमंत्री ने जनता से ये भी कहा कि अगर उन्हें ये विकास कार्य चाहिए और जन हितेषी योजनाएं पूरे सुचारू रूप से प्रदेश में संचालित हो जिनका लाभ जनता को मिले तो वो भाजपा उम्मीदवारों को आशीर्वाद देते हुए विजय बनाएं. अन्यथा ये घोषणा पूरी नहीं हो सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details