मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए दावेदारों की मांग पर विकास कार्यों की सशर्त झड़ी लगा दी है. मुरैना, सुमावली और जौरा विधानसभा में नेताओं द्वारा विकास कार्यों के जो प्रस्ताव दिए, उन्हें मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि ये विकास कार्य कर जनता को पूरे कराने हैं तो वो रघुराज कंसाना, ऐदल सिंह कंषाना सहित भाजपा के अन्य उम्मीदवारों को विजयी बनाएं.
शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना विधानसभा क्षेत्र में कुल 269 करोड़ रुपए के विकास कार्यों पर अपनी सहमति प्रदान की. जिसमें मुरैना जिले में चंबल नदी से पीने के लिए शुद्ध पानी सप्लाई करना, रिठौरा में डिग्री कॉलेज खोलना, एक दर्जन सड़कों के निर्माण को मंजूरी देना, सीतापुर इंडस्ट्री एरिया और पेपर सेवा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के साथ-साथ मुरैना में एक मेडिकल कॉलेज को खोलने की स्वीकृति भी प्रदान की गई.