मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी के सेवर घाट पर जल्द बनेगा पुल, DRDO के लिए भी मिलेगी स्वीकृति - मुरैना न्यूज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना की 3 विधानसभाओं में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

morena
चंबल नदी के सेवर घाट पर जल्द बनेगा पुल

By

Published : Sep 13, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 7:38 AM IST

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इसी दौरान जौरा विधानसभा के कैलारस क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कैलारस की कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री की सभा को लेकर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए, यहां से संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने चंबल नदी पर पड़ने वाले सेवर घाट के पुल को बनाए जाने की घोषणा की. जिस पर निर्माण कार्य काफी लंबे समय से रुका हुआ है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोम

अपने मुरैना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने 15 महीनों में कोई भी विकास कार्य नहीं किए, खासकर चंबल संभाग में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने किसी भी योजना की शुरुआत नहीं की.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया

जिसको लेकर क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश भी है. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा भी की. जिसे मुख्यमंत्री ने मंच से ही अनुमति प्रदान कर दी. इसी के साथ चंबल से पानी लाने और अटल सभागार बनाए जाने सहित डीआरडीओ के लिए बनने वाले नए भवन की स्वीकृति भी जल्द ही करने और उसका भूमि पूजन करने का भी मंच से वादा किया.

Last Updated : Sep 13, 2020, 7:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details