मुरैना। शहर में 2 अगस्त के बाद गंदगी की स्थिति बन सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2 अगस्त से सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. देर शाम सफाई कर्मियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. 1500 सफाईकर्मियों के एक साथ हड़ताल पर जाने से पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप पड़ सकती है.
आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे सफाईकर्मी, 11 सूत्रीय मांगों के लिए करेंगे प्रदर्शन
2 अगस्त से अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इस घोषणा ने जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है.
हड़ताल की घोषणा करने से पहले मजदूर संघ ने11 सूत्रीय मांगें जिला प्रशासन के सामने रखीं थीं, जिन पर जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा सफाईकर्मियों ने हड़ताल का रास्ता अख्तियार किया है.
सफाई कर्मियों का कहना है कि उन्हें सातवें वेतनमान एरियर की दूसरी किस्त नहीं मिली है. पिछले 2 महीने से वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है. ऐसे में घर का गुजारा कैसे चलेगा. सफाई कर्मियों की हड़ताल से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जातीं तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे.