मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Apr 8, 2020, 11:29 AM IST

ETV Bharat / state

सेनिटाइजर का छिड़काव करते सफाईकर्मी झुलसे, कहा- प्रशासन ने नहीं मुहैया कराई किट

मुरैना में कोरोना वायरस के लगातार मिल रहे पॉजिटिव मरीजों के बाद अब सेनिटाइजर से सफाईकर्मचारियों के झुलसने का मामला सामने आया है. सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं दिए गए हैं.

Scavengers who spray sanitizer scorched
सैनिटाइजर से झुलसे सफाई कर्मचारी

मुरैना। शहर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण रोकने के लिए गली-गली जाकर नगर पालिका के कर्मचारी सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. जिले के अंबाह नगर पालिका में काम करने वाले दो सफाई कर्मचारी भी शहर में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे थे. इसी दौरान छिड़काव करते समय सेनिटाइजर उनकी बॉडी पर गिर गया, जिसके चलते वो झुलस गए. जिस वजह से अब संक्रमण को रोकने के लिए कीटनाशक और सेेनिटाइजर के छिड़काव के लिए कोई भी कर्मचारी तैयार नहीं हो रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं दिए गए हैं, जिसको मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया है.

सेनिटाइजर से झुलसे सफाई कर्मचारी

नगर पालिका अम्बाह के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दिनभर कीटनाशक और सेनिटाइजर का गली-गली छिड़काव करना पड़ रहा है. बार-बार कीटनाशक और सेनिटाइजर हवा के साथ या दीवारों से लौटकर हमारे शरीर पर गिरता रहता है. जिससे शरीर में इन्फेक्शन हो गया है, बावजूद अधिकारी हमें सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.

अधिकारियों ने आरोपों को बताया झूठा

वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने इन आरोपों को झूठा बताया है. उनका कहना है कि सभी कर्मचारियों को पूरी किट दी गई है. अगर कोई कर्मचारी पहनकर नहीं आ रहा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल ये है कि जब नगर पालिका ने सुरक्षा संबंधी उपकरण मुहैया कराए गए हैं और कर्मचारियों तक वो पहुंचे नहीं हैं, तो ये उपकरण गए कहां? इसके लिए जबाबदेह कौन है? इसका जवाब स्पष्ट रूप से कोई अधिकारी देने को तैयार नही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details