मुरैना। शहर में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण रोकने के लिए गली-गली जाकर नगर पालिका के कर्मचारी सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. जिले के अंबाह नगर पालिका में काम करने वाले दो सफाई कर्मचारी भी शहर में सेनिटाइजर का छिड़काव कर रहे थे. इसी दौरान छिड़काव करते समय सेनिटाइजर उनकी बॉडी पर गिर गया, जिसके चलते वो झुलस गए. जिस वजह से अब संक्रमण को रोकने के लिए कीटनाशक और सेेनिटाइजर के छिड़काव के लिए कोई भी कर्मचारी तैयार नहीं हो रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं दिए गए हैं, जिसको मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सिरे से खारिज कर दिया है.
नगर पालिका अम्बाह के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें दिनभर कीटनाशक और सेनिटाइजर का गली-गली छिड़काव करना पड़ रहा है. बार-बार कीटनाशक और सेनिटाइजर हवा के साथ या दीवारों से लौटकर हमारे शरीर पर गिरता रहता है. जिससे शरीर में इन्फेक्शन हो गया है, बावजूद अधिकारी हमें सुरक्षा संबंधी उपकरण उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.