मुरैना।देश में कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है. वहीं मजदूरी करने वाले लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है. कोरोना वायरस की जंग में पीएम मोदी की अपील के बाद देश के कोने-कोने से लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. वहीं मुरैना शहर की न्यू गांधी कॉलोनी में रहने वाला छठी कक्षा के छात्र तपिश मुदगल ने साल भर से साइकिल के लिए गुल्लक में इकट्ठे कर रहे रुपयों को पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया. तपिश अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और उसने लोगों की मदद के लिए अपनी गुल्लक को पुलिस अधीक्षक असित यादव को सौंप दी.
परोपकार: छात्र ने साइकिल के लिए जमा किए थे पैसे, अब गरीबों के लिए दान की गुल्लक - Corona Virus battle
मुरैना शहर की न्यू गांधी कॉलोनी में रहने वाला छठी के छात्र तपिश मुदगल ने साल भर से साइकिल के लिए गुल्लक में इकट्ठे कर रहे रुपयों को गरीबों की मदद के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंप दिया.
![परोपकार: छात्र ने साइकिल के लिए जमा किए थे पैसे, अब गरीबों के लिए दान की गुल्लक Class 6th student donated his piggy bank to help the poor in morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6787208-595-6787208-1586851974924.jpg)
साइकिल से ज्यादा जरूरी गरीबों का खाना
तपिश मुदगल का कहना है कि इस समय कोरोना वायरस को लेकर हमारा देश संकट में है और हमारे देश में बहुत लोग खाने-पीने के मोहताज हैं. इसलिए देश के हर नागरिक को सबकी मदद करनी चाहिए. तपिश ने कहा कि उसने अपनी गुल्लक को इनकी मदद के लिए एसपी साहब को दे दी है, ताकि मेरे द्वारा ये इकट्ठा किया गया पैसा उनकी मदद के लिए थोड़ा बहुत काम आए. तपिश साइकिल लेने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहा था, लेकिन उसने साइकिल से ज्यादा महत्वपूर्ण लोगों की मदद को समझा, यही वजह है कि आज उसने अपनी गुल्लक को लोगों की मदद के लिए दान कर दिया.