मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केमिकल को बच्चों ने पानी समझ कर पीया, एक की मौत दूसरे का इलाज जारी - doctor

पोरसा तहसील में दो बच्चों ने प्यास लगने पर हाईड्रोजन को पानी समझ कर पी लिया. जिसके बाद एक की मौत हो गयी दूसरे का जिला अस्पताल में चल रहा है.

केमिकल को बच्चों ने पानी समझ कर पीया

By

Published : Apr 27, 2019, 5:27 PM IST


मुरैना। पोरसा तहसील में दो बच्चों ने हाइड्रोजन पराक्साइड केमिकल पानी समझ कर पी लिया. जिससे डेढ़ साल के मोनू तोमर की मौत हो गई जबकि दूसरे तीन साल के निशांत की हालत गंभीर है. जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है.

केमिकल को बच्चों ने पानी समझ कर पीया

धीरबल का पुरा गांव में अमृत सिंह तोमर के यहां दूध को फटने से रोकने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड रखा हुआ था. आंगन में खेल रहे निशांत परमार और मोनू तोमर ने प्यास लगने पर केमिकल की बोतल को पानी समझकर पी लिया.केमिकल पीने से बच्चों की जब हालात खराब होने लगी तो परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन रास्ते मे डेढ़ साल के मोनू तोमर ने दम तोड़ दिया.

दूध के इस केमिकल को पीने से बच्चों की हालत खराब होने के मामले पहले भी आ चुके है. डॉक्टरों के मुताबिक जिला अस्पताल में महीने में तकरीबन 5 से 6 केस ऐसे ही आते हैं. हैरानी की बात ये है कि ये केमिकल न तो खुले बाजार में बेचा जाता है और न ही खरीद जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details