मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलकर सामने आई कांग्रेस की अंदरूनी कलह, चौधरी राकेश सिंह ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना - मुरैना न्यूज

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और चौधरी राकेश सिंह के बीच चल रहा विवाद अब बढ़ता जा रहा है. राकेश सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह और अजय सिंह उन पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें.

chaudhary rakesh singh
चौधरी राकेश सिंह

By

Published : Jun 13, 2020, 12:25 PM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. इस बार कलह पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और चौधरी राकेश सिंह के बीच चल रही है. मुरैना पहुंचे चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उनकी वजह से ही कांग्रेस की यह हालात हुई है.

चौधरी राकेश सिंह, पूर्व मंत्री

चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं. लेकिन दिग्विजय सिंह क्यों उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं इसके बारे में वह नहीं जानते. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह खुद यह कहते हैं कि वह कहीं प्रचार करने नहीं जाएंगे क्योंकि उनके प्रचार करने से कांग्रेस के वोट कम होते हैं. इसलिए वह मेरा विरोध क्यों कर रहे हैं यह दिग्विजय सिंह ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं.

अजय सिंह का नहीं बचा जनाधार

चौधरी राकेश सिंह ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार मुझे टारगेट करते रहते हैं. जबकि उनका खुद कोई जनाधार नहीं बचा है, दो बार लोकसभा का चुनाव हार गए, विधानसभा चुनाव हार गए. जो अजय सिंह अपने पिता अर्जुन सिंह की विरासत नहीं संभाल पा रहे हैं. वो अब हम पर निशाना साध रहे हैं. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस को इस वक्त अपनों से लड़ने के बजाए बीजेपी से लड़ना चाहिए.

लाखन सिंह ने कहा चौधरी राकेश सिंह ने किया था विश्वासघात

वहीं चौधरी राकेश सिंह और दिग्विजय सिंह की अनबन पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि दोनों नेताओं को बैठकर अपने मसले सुलझा लेना चाहिए. हालांकि उन्होंने राकेश सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से वो विधानसभा के अंदर ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे. यह बात कोई भूल नहीं पाया है. इस तरह का विश्वासघात कभी भुलाया नहीं जा सकता है. जो चौधरी राकेश सिंह ने कांग्रेस को दिया था.

लाखन सिंह यादव, पूर्व मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details