मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से चंबल नदी में आई बाढ़,3 गांव डूबे - ग्रामीण चिंतित है

मुरैना के कोटा बैराज के 13 गेट खोले जाने से चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके चलते पोरसा तहसील के तीनों गांव नदी के चारों ओर से गिर चुके हैं .बढ़ते जलस्तर को लेकर ग्रामीण चिंतित है.

भारी बारिश से चंबल नदी में आई बाढ़

By

Published : Aug 18, 2019, 12:22 AM IST

मुरैना । भारी बारिश के चलते चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिससे पोरसा तहसील के आस-पास के गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ गया हैं
जिले में बारिश सामान्य से भले ही कम हुई है पर कोटा बैराज के 13 गेट खोले जाने से चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके चलते पोरसा तहसील के ग्राम पंचायत रतन वसई के मजरे के 3 गांव रामगढ़ , सुखध्यान का पुरा और इंद्रजीत का पुरा यह तीनों गांव नदी के चारों ओर से गिर चुके हैं इन गांव में लगभग 15 सौ आबादी, बरसात आने से पहले ही ग्रामीण पूरे 1 महीने महीने का राशन पानी एवं रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीद कर स्टॉक कर लेते हैं.

भारी बारिश से चंबल नदी में आई बाढ़
ग्रामीणों को हर साल इस तरह के हालात से गुजरना पड़ता है क्योंकि एक महीने तक इस तरह का आलम बना रहता है ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ से पूरे फसल चौपट हो गई है और आने जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है और ना ही प्रशासन द्वारा कोई भी स्ट्रीमर या वोट तक उपलब्ध नहीं कराई गई है अब बढ़ते जलस्तर को लेकर ग्रामीण चिंतित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details