मुरैना। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से चंबल नदी उफान पर है. वहीं राजस्थान के कोटा बैराज डैम के 19 में से 15 गेट खुलने से चंबल नदी एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. चंबल नदी का जलस्तर 136 मीटर तक पहुंच गया है, क्योंकि कोटा बैराज से लगातार 2 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा था. जिससे नदी किनारे बसे करीब 90 गांव में जलभराव का संकट मंडराने लगा है. हालातों को देखते हुए प्रशासन ने सभी गांवों में अलर्ट घोषित किया है.
कोटा बैराज डैम से पानी छोड़े जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने चंबल के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया है. साथ ही एसडीएम से लेकर पटवारी स्तर के अफसरों को भी लगातार चंबल के जलस्तर और ग्रामीण क्षेत्रों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. चम्बल नदी के राजघाट के पुराने पुल पर भी सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. साथ ही प्रशासन ने इन इलाकों में रेस्क्यू टीम भी तैनात किया है.