मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन के दावों की खुली पोल, ग्रामीणों का रेस्क्यू नहीं कर पा रहा प्रशासन

जिले में भारी बारिश के चलते चंबल नदी इन दिनों उफान पर है, जिसके कारण कई गांवों में पानी भर गया है. और प्रशासन के दावों की पोल यहां खुलती हुई नजर आ रही है.

भारी बारिश के चलते चंबल नदी इन दिनों उफान पर

By

Published : Sep 16, 2019, 2:58 PM IST

मुरैना। प्रदेश और शहर में लगातार बारिश से चंबल नदी उफान पर है प्रशासन ने 89 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. और 11 से अधिक गांवों को खाली कराने का पुलिस को निर्देश भी दिए हैं. लेकिन जमीनी हकीकत तो यह कि गांव वाले खुद अपने घरों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं. हालात तो ये है कि गांव वाले अपने ट्रैक्टरों और जुगाड़ की झोपडियों में रहने को मजबूर हैं, वहीं आसपास के गांवों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. अब बड़ा सवाल यह है कि पुलिस और प्रशासन एक दो जगह पहुंचकर सारे इंतजाम करने के दावे कर रहा है, तो बाकी जगहों पर इंतजाम और कर्मचारी क्यों दिखाई नहीं दे रहे हैं.

भारी बारिश के चलते चंबल नदी इन दिनों उफान पर
जिहाजा एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने सोमवार को इलाके के एक गांव का दौरा किया. उन्होंने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है, इलाके में अलर्ट जारी किया गया है और जिन गांवों में पानी भर गया है वहां से गांव वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. भले ही प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के दावे कर रहा हो, लेकिन जमीन पर प्रशासन के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं क्योंकि ग्रामीण खुद घरों में भरे पानी के चलते जोखिम उठाकर अपना सामान निकाल रहे हैं, इतना ही नहीं गांव वाले ट्रैक्टरों, और खेतों में झोपडी बनाकर रहने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details