मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल रेंज DIG ने जाने मुरैना के थानों के हाल, अच्छा परफॉर्म करने वाले थाना प्रभारियों दिया इनाम - चंबल रेंज डीआईजी संतोष हिंगणकर

चंबल रेंज डीआईजी संतोष हिंगणकर ने मुरैना जिले के सभी थाना प्रभारियों के काम काज और पेंडिंग अपराधों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए, डीआईजी ने अच्छा परफॉर्म करने वाले थाना प्रभारियों की तारीफ की और उन्हें एक एक हजार का इनाम दिया वहीं अच्छा परफॉर्म नहीं करने वाले थाना प्रभारियों को अर्थदंड की सजा दी है.

Chambal Range DIG Santosh Hingankar
डीआईजी संतोष हिंगणकर

By

Published : Dec 13, 2020, 7:37 PM IST

मुरैना।चंबल रेंज डीआईजी संतोष हिंगणकर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के काम काज और पेंडिंग अपराधों को लेकर एसपी अनुराग सुजानिया और एएसपी हंसराज सिंह को जरूरी निर्देश दिए डीआईजी ने जिले के 28 थानों में से सिर्फ चार थाने के कामकाज से खुश हुए और उनके थानेदारों को एक-एक हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की, जबकि चार थाना प्रभारियों के कामकाज से ऐसे नाराज हुए कि उन्हें एक-एक हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुना दी, लेकिन एसपी ने रिकॉर्ड सुधारने का वादा कर अर्थदंड से सभी थाना प्रभारियों को बचा लिया.


साल का अंतिम महीना दिसंबर चल रहा है और पुलिस इन दिनों थानों में पड़ी पेंडिंग अपराधों के निराकरण में जुटी हुई है, इसी के चलते डीआईजी हिंगणकर ने पेंडिंग अपराधों के निराकरण पर जोर दिया है, उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख व्यस्त स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी हर समय दिखनी चाहिए. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द करें. डीआईजी हिंगणकर सबसे ज्यादा महुआ, बानमौर, सबलगढ़ और टेंटरा थाना प्रभारी के कामकाज से खुश हुए और चारों को एक-एक हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की, वहीं रामपुर थाने के काम से भी संतुष्ट हुए और दिसंबर में और अच्छा काम करने पर एक हजार रुपए के इनाम देने का भरोसा दिया.

इनके अलावा चिन्नौनी, सिविल लाइन और बगचीनी थाना के अपराधों में समय पर निकासी न होना ओर पेंडिंग पड़े अपराधों से नाराज हुए और संबंधित थाना प्रभरियों पर एक-एक हजार रुपए का अर्थदंड लगाने की बात कही, लेकिन एसपी अनुराग सुजानिया ने इन थानों का रिकॉर्ड दिसंबर माह बीतने से पहले सुधारने का भरोसा दिलाया और अर्थदंड से बचा लिया. बाकी थाना प्रभारियों को हिदायत दी कि दिसंबर में पेंडेंसी अपराधों का ग्राफ कम कर लें, उन्होंने कहा कि जनवरी में समीक्षा बैठक होगी, जिसमें हर लापरवाह थाना प्रभारी को सजा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details