मुरैना।मुरैना जिला अब लगातार फिल्म शूटिंग के लिए निर्माताओं की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. हाल ही में दोनाली, हथकड़ी, एक साजिश, सोन चिरैया, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों का निर्माण यहां पर किया गया. हालांकि चंबल में फिल्म निर्माण का इतिहास सदियों पुराना है. चंबल की कसम, डकैत जैसी कई बडी फिल्में यहां पर फिल्माई जा चुकी हैं. खास बात ये है कि चंबल की माटी से निकल कर फिल्मा निर्माता, निर्देशक, लेखक अब फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. ऐसे ही फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक विजय तिवारी 'अब होगा इंसाफ' का निर्माण मुरैना में कर रहे हैं.
सत्य घटना पर आधारित फिल्म :एसआरडी फिल्मस आर्ट फिल्म निर्माण संस्था मुम्बई से मान्यता प्राप्त है. इसके जरिए अभी तक वाटर एक साजिश, हथकड़ी 1, हथकड़ी 2 जैसी वेब सीरिज का निर्माण हो चुका है. ये फिल्में एमएक्स प्लेयर, हंगामा प्ले, वीआई मूवीज, एयरटेल एक्सट्र्रीम जैसे ओटीटी पर प्रदर्शित हो रही हैं. "अब होगा इंसाफ" की कहानी सत्य घटना पर आधारित है. जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से लड़कियों के साथ गलत काम करने वाले या उनकी हत्या करने वालों के खिलाफ आम जनता में गुस्सा पनप रहा है. लड़कियों पर अत्याचार करने वालों के लिए इस समाज में कोई जगह नही है.