मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Morena Film Shooting: फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा जगह चंबल, सच्ची घटना पर आधारित 'अब होगा इंसाफ' वेब सीरीज की शूटिंग जारी - सत्य घटना पर आधारित है फिल्म

चंबल हमेशा ही फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा जगह रही है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. आजकल यहां 'अब होगा इंसाफ' वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. शूटिंग को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

Morena Film Shooting
फिल्म निर्माताओं की पसंदीदा जगह चंबल वेब सीरीज की शूटिंग जारी

By

Published : Aug 8, 2023, 10:01 AM IST

मुरैना।मुरैना जिला अब लगातार फिल्म शूटिंग के लिए निर्माताओं की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. हाल ही में दोनाली, हथकड़ी, एक साजिश, सोन चिरैया, पान सिंह तोमर जैसी फिल्मों का निर्माण यहां पर किया गया. हालांकि चंबल में फिल्म निर्माण का इतिहास सदियों पुराना है. चंबल की कसम, डकैत जैसी कई बडी फिल्में यहां पर फिल्माई जा चुकी हैं. खास बात ये है कि चंबल की माटी से निकल कर फिल्मा निर्माता, निर्देशक, लेखक अब फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. ऐसे ही फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक विजय तिवारी 'अब होगा इंसाफ' का निर्माण मुरैना में कर रहे हैं.

सत्य घटना पर आधारित फिल्म :एसआरडी फिल्मस आर्ट फिल्म निर्माण संस्था मुम्बई से मान्यता प्राप्त है. इसके जरिए अभी तक वाटर एक साजिश, हथकड़ी 1, हथकड़ी 2 जैसी वेब सीरिज का निर्माण हो चुका है. ये फिल्में एमएक्स प्लेयर, हंगामा प्ले, वीआई मूवीज, एयरटेल एक्सट्र्रीम जैसे ओटीटी पर प्रदर्शित हो रही हैं. "अब होगा इंसाफ" की कहानी सत्य घटना पर आधारित है. जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से लड़कियों के साथ गलत काम करने वाले या उनकी हत्या करने वालों के खिलाफ आम जनता में गुस्सा पनप रहा है. लड़कियों पर अत्याचार करने वालों के लिए इस समाज में कोई जगह नही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये कलाकार हैं फिल्म में :अब होगा इंसाफ में मुम्बई से चिड़ियाघर, नीली छतरी वाले, रंगबाज, रावण, गुठली, लड्रडू जैसी कई फिल्मों में भूमिका निभा चुके आरिफ शहडोली ने मुख्य भूमिका निभाई है. उन्होंने चंबल में फिल्म निर्माण को लेकर बडी संभावना जताई है. उनके अनुसार चंबल में फिल्म निर्माण को लेकर एक लघु उद्योग विकसित किया जा सकता है. यहां की ऐतिहासिक धरोहरे, शूटिंग के लिए सबसे उपयोगी है. प्राकृतिक रूप से यहां ऐसे कई स्थान हैं, जो कि देश और दुनिया की नजरो से छिपे हुए हैं. अब होगा इंसाफ में मुम्बई से आरिफ शहडोली, अजय कुबेर, सचिन दाहिया, सपना भोज, बलराम शर्मा, नितिष कुमार, यूनुस खान, फारूक हास्मी, रजत राजपूत, अजय सोनी, लतीफ शाह,अनिल गुप्ता, नीलम दोहरे, शबाना अहमद, रिंकू, राहुल रघुवंशी, सन्नी भदकारिया, राजेष वर्मा, किशोर कुशवाह, दीपक कुशवाह, सागर गुप्ता सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details