मुरैना।चंबल संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए. अंचल में फसलों के लिए औसत वर्षा से 100 मिली मीटर कम बारिश होने के कारण नहर में पानी छोड़ने के भी निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसानों को फसलों के लिए पानी की कमी ना हो.
चंबल संभागायुक्त ने कृषि अधिकारियों के साथ की बैठक, सिंचाई को लेकर दिए जरूरी निर्देश - मुरैना में कृषि समीक्षा बैठक
मानसूम आए महीनों बीतने के बाद भी बारिश के कम होने पर चंबल संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मौजूदा हालातों की जानकारी लेने के साथ- साथ सिंचाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
रविंद्र कुमार मिश्रा ने कृषि क्षेत्र से जुड़े जिन छह विभागों की बैठक ली, उनमें कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मछुआ कल्याण तथा अमृता विभाग पशुपालन, एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन, डेयरी फेडरेशन, सहकारिता खाद्य एवं नागरिक विभाग शामिल रहे.
इस दौरान कृषि विभाग ने खरीफ की फसलों में किस-किस चीज की कितने क्षेत्रफल में बोवनी की गई है और उसके लिए कितनी खाद और और सिंचाई आदि के लिए पानी की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी ली. चंबल अंचल में अभी तक औसत पानी मिल सके और फसलों को नुकसान न हो, इसके लिए रविन्द्र कुमार मिश्रा ने अधिकारियों को हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.