चंबल कमिश्नर ने 7 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस, ये है मामला - Chambal Commissioner gave show cause notice to 7 officers
चंबल संभाग के कमिश्नर रवीन्द्र मिश्रा ने सात अधिकारियों और कर्मचारियों को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.
मुरैना। चंबल संभाग के कमिश्नर रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने संभाग के 7 अधिकारियों- कर्मचारियों को शासकीय कार्य में लापरवाही और उदासीनता के चलते कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. निर्देश में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि, कारण बताओ नोटिस का जबाव 7 दिनों में नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, जनपद पंचायत पहाड़गढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय वर्मा, पहाड़गढ़ के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी किशन बालोठिया, जनपद पंचायत पहाड़गढ़ के सहायक यंत्री रामस्वरूप त्यागी, जनपद पंचायत पहाड़गढ़ के उपयंत्री अशोक त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही पोरसा के प्रभारी तहसीलदार राजकुमार नागोरिया, जनपद पंचायत गोहद के सहायक परियोजना अधिकारी संतोष बुधौलिया और विकासखण्ड एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा राजकुमार गौड़ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.