मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल कमिश्नर ने शहर के लिए दान किया डीप फ्रीजर, विधायक ने किया लोकार्पण

मुरैना में रविवार को आयोजित होने वाले परमार्थ न्यास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को चंबल कमिश्नर ने शवों को सुरक्षित रखने के लिए एक डीप फ्रीजर दान किया है. साथ ही सहायता राशि चेक भी भेंट किया है. उन्होंने मरीजों के साथ भजन भी गाए और कहा कि लोगों को पॉजीटिव सोच के साथ जीना चाहिए.

MLA inaugurated freezer
विधायक ने किया फ्रीजर का लोकार्पण

By

Published : Jan 26, 2020, 5:15 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 6:55 PM IST

मुरैना।जिले में मेजर रामकुमार शर्मा की स्मृति में हर रविवार को आयोजित परमार्थ न्यास निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है. परमार्थ न्यास को चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी ने शहर में शवों को सुरक्षित रखने के लिए एक डीप फ्रीजर का दान किया है. जिसका लोकार्पण विधायक रघुराज कंषाना ने किया. साथ ही विधायक ने परमार्थ न्यास को सहायता राशि का चेक भी भेंट किया. वहीं परमार्थ न्यास में आने वाले मरीजों के साथ बैठकर चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी ने उनके साथ भजन कीर्तन भी किया.

विधायक ने किया फ्रीजर का लोकार्पण


चंबल संभाग कमिश्नर रेनू तिवारी का कहना है कि शहर में कई लोगों की मौत हो जाती है और उनके परिजन विदेश में रहने के चलते तीन-चार दिन में घर आ पाते हैं. शहर में डीप फ्रीजर की कमी के चलते पार्थिव शरीर खराब हो जाता है. शव को सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीजर की बहुत जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि उनके मां-बाप के देहांत के समय वे विदेश में थीं इसलिए उन्होंने इसकी कमी महसूस के चलते अपनी सैलरी से डीप फ्रीजर दान किया है.


डीप फ्रीजर को ले जाने वाले से कुछ राशि ली जाएगी जो कि डीप फ्रीजर के मेंटेनेंस व रखरखाव में लगाई जाएगी. लोकार्पण कार्यक्रम में डॉ. आरसी बांदिल ने उपस्थित लोगों से नशा छोड़ने की अपील भी की. कमिश्नर रेनू ने महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम में भजन-कीर्तन भी गाया. उन्होंने कहा कि लोगों को हमेशा पॉजिटिव में जीवन जीना चाहिए.

Last Updated : Jan 26, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details