मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे झूठों और बेइमानों की पार्टी बताया. मंत्री ने कहा कि इंदिरा और राजीव गांधी के बाद अब राहुल भी झूठ बोलने के उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, कहा- इंदिरा, राजीव के नक्शेकदम पर चल रहे राहुल - नेशनल हेराल्ड
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे झूठों और बेइमानों की पार्टी बताया. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठे वादे करती है. वहीं तोमर ने मायावाती और ममता बनर्जी सहित कई नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाने का वादा किया था, लेकिन देश से गरीबी नहीं हटी. उसी तरह राजीव गांधी ने बेरोजगारी हटाने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि उन दोनों की तरह अब राहुल भी झूठ बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड जमीन घोटाले के मामले में देश की सरकार और जनता को गुमराह करने का काम किया. उन्होंने कहा कि करोड़ों की जमीन जो एक अखबार के संचालन के लिए दी गई थी, उसे कूट रहित फॉर्म के माध्यम से हड़पने का काम सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मोतीलाल वोरा ने किया है. वहीं तोमर ने बहुजन समाज की सुप्रीमो मायावती और ममता बनर्जी सहित कई नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.