मुरैना। मध्यप्रदेश के नीमच में हुई जेल ब्रेक की घटना के बाद सोमवार को केंद्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने जिला जेल का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं को प्राथमिकता दी गई, जबकि आपत्तिजनक सामान को लेकर कैदियों की तलाशी भी ली गई. जेल में क्षमता से अधिक बंदी होने के चलते कुछ बंदियों को अन्य जिलों में शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गई.
केंद्रीय जेल अधीक्षक ने जिला जेल का किया निरीक्षण, कैदियों के शिफ्ट करने पर की चर्चा - inspection of prison
मध्यप्रदेश के नीमच में हुई जेल ब्रेक की घटना के बाद सोमवार को केंद्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने जिला जेल का निरीक्षण किया. जेल में क्षमता से अधिक बंदी होने के चलते कुछ बंदियों को अन्य जिलों में शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गई.
जेल का निरीक्षण
क्या है मामला-
सोमवार को केंद्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू ने जिला जेल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण में जेल की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा जोर दिया गया.
कैदियों की तलाशी भी ली गई, उनके पास से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला.
निरीक्षण को दौरान मुरैना जेलर से सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
मुरैना जेल में कैदियों की संख्या क्षमता से अधिक होने पर अन्य जेलों में शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गई.