मुरैना। जिले के आधा दर्जन वेयर हाउसों पर सीबीआई ने छापा मार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है इन वेयर हाउस संचालकों ने यूको बैंक से फर्जी ऋण लिया था. साथ ही गोदामों में जमा अनाज की फर्जी रसीदे भी बैंक दी गई. इन सभी वेयर हाउस पर बैंक का करोड़ों का लोन बकाया है. इनमें कांग्रेस विधायक रघुराज कंषाना के भाई संजीव कंषाना का नाम भी शामिल है.
बता दें यूको बैंक मुरैना शाखा से सन 2011-12 से 2017 तक के बीच में 5 वेयर हाउस संचालकों ने अपने 10 वेयर हाउसों से अनाज जमा पर्चियां जारी कर 372 खातों पर 186 करोड़ 81 लाख रुपए का घोटाला किया था. जिसकी जांच पिछले दो साल से चल रही थी. अंत में बैंक ने मामले को सीबीआई के हाथों में सौप दिया. इसी संबंध में आज जिले के 10 ठिकानों पर सीबीआई ने एक साथ छापामार कार्रवाई की. जो अभी भी जारी है.