मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होंडा सिटी कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त, भाग निकले आरोपी - होंडा सिटी कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त

मुरैना पुलिस ने होंडा सिटी कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त की है. जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए, पुलिस कार को जब्त कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

17 cases of illicit liquor seized from Honda City car, accused escaped
होंडा सिटी कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त, भाग निकले आरोपी

By

Published : May 15, 2021, 1:28 PM IST

Updated : May 17, 2021, 12:06 PM IST

मुरैना। जिले में शराब माफियाओं के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं. शराब माफिया नए-नए रास्तों और लग्जरी कारों से अवैध शराब की तस्करी राजस्थान से कर रहे है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर की पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के चलते सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सवितापुरा गांव में दबिश दी, जहां पुलिस को देखकर शराब तस्कर कार को छोड़कर भाग निकले, पुलिस ने कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 17 पेटी जब्त की, वहीं कार के नंबर से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

होंडा सिटी कार से 17 पेटी अवैध शराब जब्त, भाग निकले आरोपी

लग्जरी कार से लाई जा रही थी शराब

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि राजस्थान से लग्जरी कार से अवैध शराब का परिवहन कर मुरैना शहर के सवितापुरा गाँव मे खपाई जा रही है. जब पुलिस टीम ने सविता पुरा गांव में दबिश दी तो गांव के पास एक होंडा सिटी कार क्रमांक-HR-26 एसी-8850 खड़ी हुई दिखी, जब पुलिस कार के पास पहुंची तो उससे पहले ही शराब तस्कर उसमें से कूदकर भाग निकले. कार की तलाशी में डिग्गी से 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस कार को जब्त कर थाने ले आई जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए और कार की कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है.

जबलपुर में शराब तस्कर हादसे का शिकार, 17 पेटी देशी शराब जब्त

पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब कारोबारियों और परिवहन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों सबलगढ SDOP ने चंबल नदी के अमलीपुरा घाट से भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय जादौन के संरक्षण में राजस्थान से लाई जा रही 100 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी. भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष, सरकारी ठेकेदार सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया था. शराब कारोबारियों पर कार्रवाई चल रही है उसके बावजूद भी शराब तस्कर लगातार राजस्थान से शराब ला रहे हैं.

Last Updated : May 17, 2021, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details