मुरैना। अंबाह थाना के आमलीपुरा में एक नवविवाहिता ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पीड़ित परिजनों ने मृतका के ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बार-बार विवाहिता को दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते उसने खुदकुशी जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया.
नवविवाहिता ने किया आत्मदाह, ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र के आमलीपुरा में एक युवती की जलकर मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इसी वजह से पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि महुआ थाना क्षेत्र के विजयगढ़ निवासी बलवीर सिंह सखवार की बहन की शादी अंबा थाना के आमली पुरा में हुई थी. उनका कहना है कि ससुरालवाले शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. पीड़िता के परिजन यह मांग पूरी नहीं कर पाए, तो उन्होंने युवती को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता का दहेज की बात को लेकर घरवालों से झगड़ा होता था, जिसके बाद उसे आत्मदाह कर लिया. हालांकि मृतका ने आत्महत्या की है या उसे जलाया गया, इस बात की जांच पुलिस कर रही है.