मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

22 लाख लेने के बाद SI को दहेज में चाहिये थी कार, मांग पूरी न होने पर तोड़ी शादी - morena

सब इंस्पेक्टर ने पहले तो 22 लाख का दहेज लिया और फिर शादी से ठीक 1 दिन पहले गाड़ी की मांग की, मांग पूरी नहीं होने पर एसआई ने शादी तोड़ दी, मामले के 24 दिनों बाद तक एसआई भास्कर शर्मा को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

फोटो एसआई

By

Published : Jul 15, 2019, 5:51 AM IST

मुरैना। जिस पर कानून की रक्षा का भार हो वहीं अगर कानून को तोड़े तो आम इंसान की तरह से कानून पर भरोसा कर पाएगा. ताजा मामला मुरैना में सामने आया है, जहां सब इंस्पेक्टर ने पहले तो 22 लाख का दहेज लिया और फिर शादी से ठीक 1 दिन पहले गाड़ी की मांग की, जब लड़की वाले गाड़ी नहीं दे पाए तो एसआई भास्कर शर्मा बारात लेकर ही नहीं पहुंचे. दुल्हन के पिता राम निवास तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

22 लाख लेने के बाद SI को दहेज में चाहिये थी कार, मांग पूरी न होने पर तोड़ी शादी


पेशे से शिक्षक रामनिवास तिवारी ने अपनी बेटी की शादी दतिया में पदस्थ एएसआई भास्कर शर्मा के साथ तय की थी. रामनिवास ने फलदान समारोह में वर पक्ष को 22 लाख रुपए दहेज के साथ सामान भी दिया था, लेकिन 10 जून को बारात का इंतजार ही करते रह गये क्योंकि लड़के की मांग थी कि उसे दहेज में कार भी चाहिये, जिसे लड़की के पिता पूरा नहीं कर पाये.


पुलिस ने दुल्हन की पिता की शिकायत पर दूल्हा एसआई भास्कर शर्मा उसके पिता रामअवतार शर्मा के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सामने आने के बाद अब एसआई पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.


शर्मनाक है कि इस मामले तो दर्ज होने में 24 दिन से अधिक समय लग गया तो ऐसे में मामले की जांच और उसके बाद कार्रवाई व गिरफ्तारी कितनी पक्की होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा. सवाल यह है कि जो एसआई दहेज लेकर कानून का मजाक बना रहा है वह कानून की रक्षा कैसे करता होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details