मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'तांडव' के निर्माता-निर्देशक और अभिनेता पर मामला दर्ज - case filed against producer director

मुरैना में वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हिंदू संगठनों द्वारा मांग की जा रही थी कि वेब सीरीज तांडव मैं हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले दृश्य फिल्माएं गए है.

Hindu Jagran Manch
हिन्दू जागरण मंच

By

Published : Jan 21, 2021, 9:58 PM IST

मुरैना।विवादास्पद वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ अब मुरैना में एफआईआर दर्ज की गई है. वेब सीरीज 'तांडव' में दिखाए गए फिल्मांकन को लेकर पूरे देश में हिंदू समाज आक्रोशित हो रहा है और जगह-जगह वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशक अभिनेता सहित अन्य सहयोगियों पर आपराधिक मामला दर्ज कराने के लिए हिंदू संगठनों द्वारा मांग की जा रही है. आज मुरैना में भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा वेब सीरीज तांडव मैं हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाले फिल्मांकन पर आपत्ति करते हुए शहर कोतवाल प्रभारी को एक लिखित आवेदन देकर आपराधिक मामला दर्ज कराया है.

'तांडव' के निर्माता-निर्देशक और अभिनेता पर मामला दर्ज

निर्माता-निर्देशक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई फिल्म 'तांडव' में हिंदू धर्म और हिंदुओं के आराध्य देवताओं का मखौल उड़ाते हुए कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं, साथी फिल्म में एक दृश्य भी है, जिसमें हिंदू धर्म को न मानने और हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की पूजा न करने के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है. जिससे हिंदू नागरिकों की आस्थाओं को ठेस पहुंची है. इसे लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज शहर कोतवाली पर लिखित आवेदन देकर फिल्म के निर्माता-निर्देशक अली अब्बास, जीशान अय्यूब और अभिनेता सैफ अली खान सहित पांच अन्य सहयोगी ऊपर भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.

हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप

हिंदू जागरण मंच ने अपने आवेदन में फिल्म 'तांडव' के निर्माता-निर्देशक और अभिनेताओं पर हिंदू भावनाओं को आहत करने उनका मजाक बनाने और देवी-देवताओं को अपमानित करने के साथ-साथ सनातन धर्म और उसकी सभ्यता को न मानने की शपथ दिलाने वाले सीन से धर्म को विखंडित करने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है. मुरैना शहर कोतवाली पुलिस ने हिंदू भावनाओं को आहत करने सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने की धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही वेब सीरीज 'तांडव' में जिस तरह के साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर विभिन्न धाराओं का मामला दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details