मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: पिड़ावली सोसाइटी प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज - Collector Anurag Verma

मुरैना में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी में गड़बड़ पाए जाने पर पिड़ावली सोसाइटी प्रबंधक के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है.

Pidwali Society
सोसाइटी प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Dec 31, 2020, 8:36 PM IST

मुरैना। जिले में समर्थन मूल्य पर बाजरा खरीदी में गड़बड़ी को लेकर कलेक्टर ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जिले की पिड़ावली सोसाइटी पर बाजरे की खरीदी में गड़बड़ी सामने आई है. जिसके बाद गड़बड़ी करने वाली शाखा प्रबंधक मुरारी लाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शाखा प्रबंधक के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में 420 की धारा के तहत मामला दर्ज कराया गया है. कलेक्टर अनुराग वर्मा ने इससे पहले भी दो सोसाइटी प्रबंधकों पर बाजरा खरीदी में गड़बड़ी करने पर मामला दर्ज कराया था.

जिला प्रशासन के मुताबिक इस तरह की गड़बड़ी करने वाले और भी सोसाइटी प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी. अभी कई सोसाइटियों के खिलाफ जांच चल रही है. कोतवाली और जौरा थाना पुलिस को जांच प्रतिवेदन सौंप कर आरोपी सचिवों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है.

ऐसा ही एक मामला जौरा पुलिस ने दर्ज किया है. जिसमें समर्थन मूल्य पर खरीदे गए बाजरा की मात्रा जांच में कम पाई गई थी. इसी तरह जब पिड़ावली सोसाइटी पर बाजरा की खरीद के दौरान जांच में 2930.50 क्विंटल बाजरा कम पाया गया, तो जांच अधिकारी ने इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को दी. जिसके बाद प्रशासन ने चार अधिकारियों की टीम से मामले की क्रॉस जांच कराई. जांच में पाया गया कि पहली जांच में कम पाए गए बाजरे की पूर्ति सोसाइटी सचिव मुरारी लाल शर्मा ने इधर-उधर से करा दी है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इससे पहले जौरा थाना में देवगढ़ ओर धमकन सोसाइटी प्रबंधकों पर भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो चुका है. इसी कड़ी में पिड़ावली सोसाइटी प्रबंधक मनोज शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. अब जल्द से जल्द और आरोपियों की गिरफ्तारी भी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details