मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब तस्करी के मामले में MLA के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज - illegal liquor smuggling case in morena

चंबल नदी से अवैध शराब की 100 पेटियों से भरी नाव के मामले में, जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के भतीजे पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

चिन्नौनी थाना पुलिस
चिन्नौनी थाना पुलिस

By

Published : May 3, 2021, 9:17 AM IST

मुरैना। चिन्नौनी थाना पुलिस ने चंबल नदी से अवैध शराब की 100 पेटियों से भरी जो नाव पकड़ी थी। उस मामले में पुलिस ने जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के भतीजे पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये है मामला

दरअसल, चिन्नौनी थाना पुलिस और कैलारस थाने की पुलिस ने चंबल नदी के अमलीपुरा घाट पर राजस्थान से लाई जा रही अवैध शराब से भरी एक नाव को पकड़ा था. इस नाव में लाई गई शराब 3 लाख 50 हजार रुपए कीमत की फिफ्टी-फिफ्टी ब्लू व्हिस्की और काउंटी क्लब डीलक्स व्हिस्की की 100 पेटियां भरी हुई थीं. पुलिस ने अवैध शराब के साथ राजस्थान के पाली निवासी केशव मल्लाह को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस की पुछ्ताछ में केशव ने बताया कि ये अवैध शराब उसकी नहीं है, बल्कि वो तो 4 हजार रुपए का भाड़ा लेकर राजस्थान से शराब की पेटियां को चंबल नदी पार करवा रहा था. इस पूरे मामले में जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा के भतीजे का नाम सामने आया था. उसके बाद विधायक ने एसपी के खिलाफ एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को लिखा था.

पुलिस के हत्थे चढ़ा रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाला गैंग, मामला दर्ज


विधायक के भतीजे पर मामला दर्ज

चिन्नौनी थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि केशव मल्लाह जिस व्यक्ति से मोबाइल पर बात कर रहा था, वो भर्रा गांव निवासी दुर्गेश सिंह सिकरवार का है, जो जौरा के बीजेपी विधायक सूबेदार सिंह रजौधा का भतीजा है. विधायक के भतीजे के साथ रजौधा पंचायत के भवानीपुरा गांव निवासी सुनील सिंह सिकरवार का भी नाम शराब तस्करी में आया है. चिन्नौनी थाना पुलिस ने केशव मल्लाह के बयानों के आधार पर दुर्गेश सिंह और उसके साथी सुनील सिंह पर भी आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details