मुरैना। शहर के एक पार्षद समेत कुछ लोगों ने युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की है, जिसके बाद पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद सहित 09 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित युवक के अनुसार आरोपियों ने उसे एक रेस्टोरेंट में ले जाकर कमरे में बंद किया और उसके साथ मारपीट की है, युवक पर आरोपियों की बहन को परेशान करने का शक था, जिसके चलते आरोपियों ने युवक का पहले अपहरण किया और फिर उसकी मारपीट की.
छेड़छाड़ के शक में युवक की पिटाई, पार्षद समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - मुरैना में युवक की पिटाई
मुरैना में कुछ लोगों ने एक युवक की छेड़छाड़ के शक में जमकर पिटाई कर दी, फिलहाल जिला अस्पताल में पीड़ित का इलाज चल रहा है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पार्षद सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
युवक की पिटाई
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना के अनुसार युवक का अपहरण कर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की है. मारपीट से युवक के पूरे शरीर पर गंभीर चोट आई है. फिलहाल जिला अस्पताल में पीड़ित का इलाज चल रहा है. पीड़ित की शिकायत पर कालू यादव, पार्षद गौरव यादव, पप्पू यादव, विशाल यादव, दिलीप यादव, संजय यादव और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.