मुरैना| सराय छोला थाना क्षेत्र के तिलौन्दा गांव में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चली थीं. इस गोली कांड में दो लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग घायल है. पुलिस ने फरियादी पक्ष के बयानों के आधार पर महिला सरपंच सहित 19 लोगों पर हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, साथ ही आरोपी पक्ष के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने हेतु प्रतिवेदन एसपी द्वारा कलेक्टर को भेज दिया गया है.
मुरैना गोली कांड मामले में सरपंच सहित 19 लोगों पर मामला दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी शुरु - मामला दर्ज
मुरैना के तिलौन्दा गांव में घर के सामने के चार बीघा खेत पर जबरन कब्जा करने को लेकर सरपंच पति ने गोलियां चलाई थीं. पुलिस ने फरियादी पक्ष के बयानों के आधार पर महिला सरपंच सहित 19 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है.
तिलौन्दा गांव में घर के सामने के चार बीघा खेत पर जबरन कब्जा करने को लेकर सरपंच पति ने गोलियां चलाई थीं. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया. कई सालों से दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, इससे पहले सरपंच परिवार द्वारा पीड़ित पक्ष की 11 बीघा जमीन पर कब्जा किया जा चुका है और 4 बीघा जमीन पर कब्जा करने से रोकने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने सरपंच, सरपंच पति सहित 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है.