सामने से आ रही स्कूटी को बचाते-बचाते कार गुमटी में घुसी, चार लोग घायल - morena news
जौरा के एमएस रोड पर गैपरा गांव के पास सामने से आ रही एक स्कूटी को बचाने की कोशिश में कार सड़क किनारे रखी गुमटी में जा घुसी. हादसे में गुमटी में बैठे एक बच्चे सहित एक युवक और कार में सवार दो लोग घायल हो गए.
कार गुमटी में घुसी
मुरैना। जौरा के एमएस रोड पर गैपरा गांव के पास उस समय अचानक कोहराम मच गया, जब एक कार सड़क किनारे रखी गुमटी में घुस गई. इस घटना में एक बच्चे सहित एक युवक और कार में सवार दो लोग घायल हो गए.
Last Updated : Oct 28, 2019, 1:19 PM IST