मुरैना। जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-3 स्थित पिपरई पुरा गांव के पास गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक पर सवार दोनों शिक्षक घायल हो गए, वहीं गाड़ी खंती में जा गिरी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक शिक्षक की मौत हो गई, वहीं दूसरे घायल शिक्षक को गंभीर हालत में इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया है.
कार ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर - नेशनल हाईवे
मुरैना में नेशनल हाइवे के पास गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी की बाइक सवार में से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे को ग्वालियर रैफर कर दिया है.
बता दें राजस्थान के धौलपुर जिले की न्यू कॉलोनी के निवासी मुकेश शर्मा और सैंपऊं निवासी अशोक तिवारी मुरैना के सरायछौला थाना क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल बिंडवा में शिक्षक के पद पर पदस्थ है. घटना तब हुई जब दोनों बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे, तभी सामने से आ रही गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर काफी भयानक थी जिससे एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया गया है. सरायछौला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.