मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान - कार में लगी आग

नेशनल हाईवे-03 पर अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकरा गी, जिसके बाद कार में आग लग गई. हालांकि, गनीमत रही कि कार में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

car caught fire
कार में लगी आग

By

Published : Mar 12, 2021, 11:50 AM IST

मुरैना। नेशनल हाईवे-03 पर स्थित राजे पेट्रोल पंप के सामने बीती रात एक कार पहले डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, गनीमत रही कि इसमें सवार दो लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचा ली. आगजनी की घटना को देख पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

दरअसल, बानमौर कस्बे के नया गांव निवासी बंटी किरार अपने ड्राइवर के साथ बीती रात कार से ग्वालियर की ओर जा रहा था. जब कार नेशनल हाईवे स्थित राजे पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी, तभी उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इसी बीच कार में आग लग गई. आग लगते ही देख बंटी किरार और ड्राइवर कार से कूद पड़े. घटना के बाद फायर ब्रिगेड को मौका स्थल पर बुलाया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details