मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही प्रत्याशी पंडितों से शुभ मुहूर्त दिखाकर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को मुरैना जिले में नामांकन के पांचवें दिन 5 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मंगलवार सुबह से ही प्रत्याशियों का आना शुरू हो गया. सबसे पहले कांग्रेस के दिमनी विधानसभा से प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर भिडौसा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही लोकतांत्रिक समाजवाद पार्टी के दिमनी विधानसभा से प्रत्याशी जयंत तोमर ने भी अपना नामांकन जमा किया. वहीं दिमनी विधानसभा से दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन भरा.