मुरैना। मुरैना संसदीय सीट पर रविवार को मतदान होना है, ऐसे में सियासी दलों के प्रत्याशी और परिजन भी पूरी ताकत से प्रचार में लगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी किरण तोमर और बहन मंजू सिकरवार भी आजकल गलियों की खाक छान रही हैं और वोटरों को रिझाने में जुटी हैं.
केंद्रीय मंत्री के परिजन भी छान रहे गलियों की खाक, पत्नी-बहनें मांग रहीं तोमर के लिए वोट
मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के परिजन भी प्रचार में जुटे हुए है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की पत्नी किरण तोमर और बहन मंजू सिकरवार भी वोटरों को रिझाने के लिए गलियों की खाक छान रही हैं.
नरेंद्र सिंह तोमर की बहन का कहना है कि पूरे क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की योजना और नरेंद्र सिंह तोमर के विकास कार्यों की सराहना की जा रही है, इसलिए बीजेपी को अच्छा जन समर्थन मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री की बहनें संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी इलाकों में लगातार जन संपर्क कर रही हैं. जहां वे घर-घर पहुंचकर महिला मतदाताओं के बीच अपनी बात रखते हुए तोमर के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं.
इस दौरान महिलाओं के बीच पहुंचकर छोटी-छोटी जनसभाओं के माध्यम से वो महिला मतदाताओं के बीच केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारियां देने में भी पीछे नहीं हैं, जबकि इस बार उनके परिजन भी तोमर के सर्मथन में जबरदस्त प्रचार में जुटे हुए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर इस बार ग्वालियर की जगह मुरैना से चुनाव लड़ रहे हैं. जहां उनका मुकबला कांग्रेस के रामनिवास रावत से है.