मुरैना पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर साधा निशाना, बोले- इन लोगों को PM मोदी की ईमानदारी पच नहीं रही - India Alliance
मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछते ही, कई सीनियर नेताओं ने अब बीजेपी की कमान संभाल ली है. इसी सिलसिले में आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना के सुमावली और सबलगढ़ पहुंचे. जहां उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान I.N.D.I.A गठबंधन पर भी अपनी राय रखी.
मुरैना। मध्यप्रदेश में चुनाव सिर पर हैं. अब कमान पार्टी आलाकमान के सीनियर नेताओं ने संभाल ली है. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना पहुंचे. जहां उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर सुमावली और सबलगढ़ विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से बैठक की और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की.
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की जारी लिस्ट पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहली लिस्ट में 39% इलाकों के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. यहां पर काम शुरु हो चुका है. इस दौरान प्रत्याशियों को क्षेत्र की जनता को साधने का पूरा मौका मिलेगा. इधर, उन्होंने बातों ही बातों में विपक्षी गठबंधन की मुंबई मीटिंग पर भी चुटकी ले ली.
क्या बोले I.N.D.I.A गठबंधन पर: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुंबई में चल रही इंडिया गठबधन की बैठक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जितनी पार्टी इकट्ठी हो रही हैं. ये सभी पीएम मोदी के खिलाफ थीं. सभी ने लोकसभा चुनाव में ताकत लगाई. इन सबको भी हार का सामना करना पड़ा. इस बार भी यह इकट्ठा हैं, लेकिन न इनके पास विचार है और न कोई मुद्दा.
मोदी सरकार की ईमानदारी से दिक्कत: केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा- इन सभी दलों को इस बात से परेशानी है कि प्रधानमंत्री 9 साल से ईमानदारी से सरकार चला रहे हैं. ये 9 साल कैसे गुजर गए, इन्हें यह बात पच नहीं रही है. पीएम के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर लगाम कस दी, भ्रष्टाचार पर लगातार प्रहार कर रहे है. गरीब-कल्याण के हित मे काम करने से उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है. इन सभी परेशानियों से विपक्ष ग्रस्त है. ये सभी अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक साथ इकट्ठा हुए हैं.
पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
जन आशीर्वाद यात्रा का किया जिक्र: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जन आशीर्वाद यात्रा का जिक्र करते हुए कहा- मध्यप्रदेश में जन आशिर्वाद यात्राएं 5 जगहों से शुरू हो रही है. इन यात्राओं का पहला क्रम 3 सितंबर को शुरू होगा, जिसका शुभारंभ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा चित्रकूट से करेंगे.
इसके बाद 4 और 5 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दूसरी और तीसरी जनआशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस अंचल की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ 5 सितंबर को श्योपुर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. यह यात्रा ग्वालियर-चम्बल से होते हुए रायसेन और विदिशा से भोपाल पहुंचेगी. इस यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.
भाजपा PVT ltd कंपनी नहीं: केंद्रीय मंत्री ने दल-बदलू नेता पर भी अपनी बात रखते हुए, भाजपा को कार्यकर्ता आधारित पार्टी बताया. ये एक स्वतंत्र पार्टी है. कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है.
बीजेपी का मजबूत खंबा हैं सिंधिया: केंद्रीय मंत्री तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी का मजबूत खंबा बताते हुए कहा- जब वे कांग्रेस में थे, तब कांग्रेस उनको मरती थी, अब वे बीजेपी में आ गए है, तो ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ को मारने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि कार्यकर्ताओं को खड़ा करने वाली और जनता को जोड़ने वाली पार्टी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया का उपयोग बीजेपी को मजबूत करने तथा देश और मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.
मुरैना फैक्ट्री हादसे पर जताया दुख:केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने साक्षी फैक्ट्री में हुई मज़दूरों की मौत के मामले में संवेदना व्यक्त करते हुए कहा- " मृतकों के परिजनों के लिए जो भी संभव मदद होगी, उपलब्ध करवाई जाएगी और इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी."