मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की बागवानी उत्कृष्टता केंद्र का किया शिलान्यास, किसान को होगा फायदा

मुरैना जिले के नूराबाद इलाके में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बागवानी उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया. 15 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होने वाले इंडो-इजरायल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट बागवानी उत्कृष्ट केंद्र से मुरैना के किसानों को उन्नत फसल करने में सहयोग मिलेगा.

By

Published : Sep 26, 2020, 11:00 AM IST

Narendra Singh Tomar, Cabinet Minister
नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री

मुरैना।नूराबाद इलाके में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बागवानी उत्कृष्टता केंद्र के निर्माण का शिलान्यास और भूमि पूजन किया गया. 10 करोड़ की लागत से बनने वाले इस केंद्र में प्रति वर्ष 2000 किसानों को प्रशिक्षण देकर उन्हें उन्नत फसलों को करने की विधा सिखाई जाएगी. इसके बाद मुरैना में नवीन कलेक्ट्रेट भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया. 15 करोड़ की लागत में बनाई गई नवीन कलेक्टोरेट आधुनिक तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों के लिए सुविधा जनक रहेगी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह,पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह,पूर्व विधायक रघुराज कंषाना सहित कई नेता और अधिकारी चंबल कमिश्नर,कलेक्टर एसपी मौजूद रहे.

उत्कृष्टता केंद्र का किया शिलान्यास

मुरैना में शुरू किए जा रहे हैं 15 हेक्टेयर जमीन पर विकसित होने वाले इंडो इजरायल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट बागवानी उत्कृष्ट केंद्र से मुरैना के किसानों को उन्नत फसल करने में बड़ा सहयोग मिलेगा. केंद्र के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण किसानों को ट्रेनिंग देंगे इसके लिए इजरायल सरकार से मिलकर ही इस केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. केंद्र का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों में चयनित उच्च गुणवत्ता वाली प्रमुख सब्जी फसलों की खेती के लिए आदर्श कृषि कार्य माला को क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार विकसित कर कृषकों को सेंटर में प्रशिक्षित करना है.

प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने नूराबाद में बनाए गए ट्रेनिंग सेंटर से अंचल के किसानों को लाभ मिलने की बात कही. उनके अनुसार हर साल 2000 किसानों को यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाएगी. मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने उद्यानिकी मिशन में अंचल के चार जिलों को जोड़ने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details