मुरैना। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार ऐदल सिंह कंषाना मुरैना पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. ऐदल सिंह कंषाना कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए और मंत्रिमंडल विस्तार में उनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. मीडिया से उन्होंने चंबल एक्प्रेस-वे पर बात की. उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे में केवल बस नहीं बनेंगी, बल्कि इंडस्ट्रियल कोरिडोर भी बनेगा. जिसमें तमाम तरह के उद्योग लगाए जाएंगे. जिससे क्षेत्र के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकेगा.
चंबल एक्सप्रेस-वे बनने से युवाओं को मिलेगा रोजगारः ऐदल सिंह कंषाना - मुरैना न्यूज
कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने चंबल एक्स्प्रेस-वे को लेकर कहा है कि इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा.
बता दें केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के चंबल-ग्वालियर क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला किया था. 8 हजार 250 करोड़ की लागत से बनने वाला 404 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा और कानपुर को दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जोड़ेगा.
जाहिर है चंबल के इलाके को प्रदेश के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक माना जाता है. यहां पर कई जनजाति के लोग निवास करते हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि चंबल एक्सप्रेस-वे के बनने से सभी की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आएगा. इस 'एक्सप्रेस वे' के दोनों तरफ औद्योगिक क्लस्टर, फूड क्लस्टर और अलग अलग तरह के क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. ये शिवराज सरकार और केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं. फिलहाल ये सामने आया है कि चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए भूमि अधिग्रहण में वन विभाग की जमीन भी आ रही है. जिसके लिए लगातार बातचीत जारी है. जल्द ही तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी.