मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रत्याशी चयन के लिए उपचुनाव प्रभारी संजय मसानी का मुरैना दौरा, कमलनाथ होंगे ई-स्टार प्रचारक - कमलनाथ होंगे ई-स्टार प्रचारक

उपचुनाव की तैयारियों में लगे बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे पर जुबनी जंग छेड़ रखी है. मुरैना में कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी संजय मसानी को बनाया गया है. उन्होंने तीन दिन का चंबल अंचल का दौरा शुरू कर दिया है.

Sanjay Masani visits Morena
संजय मसानी का मुरैना दौरा

By

Published : Sep 4, 2020, 3:15 AM IST

मुरैना। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के उपचुनावों के लिए प्रभारी बनाए गए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मसानी का तीन दिवसीय ग्वालियर चंबल दौरा शुरू हो गया है, जिसके तहत मसानी ने मुरैना और दिमनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशी चयन के लिए रायशुमारी की. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए संजय मसानी ने कहा कि उपचुनाव में मध्यप्रदेश के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ई स्टार प्रचारक होंगे.

संजय मसानी का मुरैना दौरा

खास तौर पर ग्वालियर-चंबल अंचल में सिंधिया को टक्कर देने वाले कमलनाथ हैं और वह जिले की सभी सीटें कमलनाथ के नेतृत्व में जीतकर फिर से कांग्रेस की झोली में डालेंगे. संजय मसानी ने उपचुनाव में जिले की सभी पांच सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा कि यह सीट सिंधिया के नाम पर नहीं, बल्कि कांग्रेस को मिली थी. इस बार भी कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी और बीजेपी के हाथ खाली होंगे.

ग्वालियर-चंबल अंचल को सिंधिया के प्रभाव वाला क्षेत्र मानने से इनकार करते हुए मसानी ने कहा कि वह गुना सीट पर छोटे से कार्यकर्ता से चुनाव हार गए, उनका अंचल में कोई अस्तित्व नहीं है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जिले के पांच विधायकों बारे में संजना साहनी ने कहा कि जिस तरह लोगों ने अभी गणेश जी का विसर्जन किया, ठीक उसी तरह अंचल के लोग बीजेपी का भी विसर्जन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details