मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के घर पर हुई फायरिंग के बाद आक्रोश, पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप - व्यापारी के घर फायरिंग

मुरैना के कैलारस में पिछले दिनों व्यापारी के घर पर चार दिन पहले हुई फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा. व्यापारियों ने पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है.

व्यापारियों ने बाजार रखा बंद

By

Published : Jul 2, 2019, 12:06 AM IST

मुरैना। कैलारस में व्यापारी के घर पर चार दिन पहले हुई फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा. व्यापारी पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने बीते दिन ही तीन आरोपियों को पकड़ने का दावा करते हुए वारदात में उपयोग करने वाल कट्टा व मोबाइल बरामद करने का दावा किया था.


व्यापारियों का कहना है कि पुलिस मुख्य आरोपी को बचा रही है. इसलिए उनका आंदोलन जारी रहेगा. 27 जून को कैलारस के व्यापारी रविन्द्र बंसल के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर पांच लाख रुपये टेरर टैक्स मांगा था. इस घटना के बाद कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश है. सोमवार को बाजार बंद रखा. व्यापारी पुलिस पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि पुलिस मुख्य आरोपी सहित उसके दो सहयोगियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

व्यापारियों ने बाजार रखा बंद


व्यापारियों ने कैलारस में रैली निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से वे संतुष्ट नहीं हैं. क्योंकि पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड को गिरफ्तार नहीं किया है. साथ ही पुलिस मास्टर माइंड को बचाने में लगी है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि जब पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार नहीं करती है वे विरोध जारी रखेंगे. जबकि इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने बीते दिन ही तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं. साथ ही घटना में उपयोग होने वाला देशी कट्टा और मोबाइल जप्त किया है.
-------------------------------------------------

ABOUT THE AUTHOR

...view details