मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी को धन्यवाद देने राजगढ़ से दिल्ली पैदल जा रहा व्यापारी - प्रधानमंत्री को धन्यवाद

राजगढ़ जिले में रहने वाले व्यापारी संजय शर्मा अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए पैदल ही दिल्ली के लिए निकल पड़े हैं.

Walking tour
पद यात्रा

By

Published : Sep 2, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 2:24 PM IST

मुरैना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैसे तो कई चाहने वाले हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में उनका एक चाहने वाला ऐसा है, जो 624 किलोमीटर पैदल यात्रा कर उनसे मिलने जा रहा है. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रहने वाले संजय शर्मा पेशे से व्यापारी हैं, जिनका सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर बने, जिसका भूमि पूजन भी पीएम मोदी करें. उनका और करोड़ों लोगों का सपना पूरा होने पर व्यापारी संजय शर्मा प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने दिल्ली पैदल ही रवाना हो गए हैं.

राजगढ़ से दिल्ली पैदल जा रहा व्यापारी

व्यापारी संजय शर्मा के मुरैना पहुंचने पर कई लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की और उनका स्वागत किया. 19 अगस्त से राजगढ़ से शुरू हुई ये यात्रा 355 किलोमीटर दूर मुरैना तक पहुंची है, लेकिन अभी यहां से दिल्ली तक का सफर दूर है. व्यापारी जिस भावना से पैदल दिल्ली जा रहा है, उसे जानने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details