मुरैना। राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए मुरैना जिले के 115 छात्रों को कोटा से वापस लाने के लिए कवाायद तेज हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से सभी बसें ग्वालियर से छात्रों को लेने के लिए कोटा रवाना हो चुकी हैं. कलेक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव के साथ इस विषय पर चर्चा की, जिसके बाद बस राजस्थान में फंसे मुरैना के 115 छात्रों को लेने के रवाना हो गई.
कोटा में पढ़ रहे मुरैना के छात्रों को लेने रवाना हुई बसें, लॉकडाउन में फंसे हैं 115 स्टूडेंट - To pick up students
मुरैना जिले के 115 छात्रों को कोटा से वापस लाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल शुरू की है. बसें छात्रों को लाने के लिए राजस्थान के कोटा रवाना हो चुकी हैं.
कोटा में पढ़ाई कर रहे मुरैना के छात्रों को लेने के लिए कोटा रवाना हुई बसें
बता दें कि प्रमुख सचिव स्तर से ग्वालियर चंबल अंचल के कलेक्टर्स को मिले निर्देश के मुताबिक ग्वालियर से जाने वाली बसों में ही अंचल के छात्रों को कोटा से श्योपुर तक लाया जाएगा और सभी जिलों की बस अपने-अपने जिले के छात्रों को लेकर श्योपुर से आएंगी.
Last Updated : Apr 21, 2020, 9:15 PM IST