मुरैना। जिले के सुमावली जाने वाली निजी बसों में अक्सर आसामाजिक तत्वों का दबदबा रहता है, ना बस ऑपरेटर को किराया देते हैं और ना ही यात्रियों को शांति से यात्रा करने देते हैं. जब भी कोई बस ऑपरेटर इनकी हरकतों का विरोध करता है तो उन्हें मारते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं.
बस कंडक्टर को किराया मांगना पड़ा महंगा, घर में घुसकर की मारपीट
मुरैना के सुमावली की ओर जाने वाली बसों में कुछ लोगों की दादागीरी देखने को मिल रही है, जिससे बस संचालक आए दिन परेशान हो रहे हैं.
बस के संचालक राम कुमार जैन ने कुछ यात्रा करने वाले लोगों से किराया मांगा तो उन्होंने राम कुमार की सार्वजनिक रूप से बेज्जती की और जान से मारने की धमकी दी, जिसकी शिकायत ने थाना सुमावली में की, जिससे नाराज उपद्रवियों ने एकत्रित होकर राम कुमार जैन के घर हमला कर उपद्रवियों ने घर में तोड़फोड़ की और रामकुमार को जान से मारने की नीयत से प्रहार किया जिससे उनको गंभीर चोट आईं.
पीड़ित की शिकायत के बाद भी पुलिस ने हत्या के प्रयास की जगह सामान्य धाराओं में मामला कायम किया तो सभी बस ऑपरेटरों से मावली के व्यापारियों ने बाजार बंद कर हड़ताल की और उनकी मांग थी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो तब तक हड़ताल जारी रहेगी. एसडीओपी मौके पर पहुंचकर हड़ताल करने वाले सुमावली कस्बे के व्यवसाई और बस ऑपरेटरों को समझाइस देकर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.