मुरैना। जिले में बदमाशों के जहन से पुलिस का ख़ौफ खत्म होता जा रहा है. आए दिन बदमाश फायरिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसका ताजा मामला कैलारस थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में सोमवार बीती रात देखने को मिला, यहां दुकान बंद करके पैदल घर जा रहे बुजुर्ग सराफा व्यापारी पर पीछे से अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और 1 लाख 10 हजार नकदी सहित सोने के गहने वाला बैग लूटकर भाग गए. घायल सराफा व्यापारी को इलाज के लिए कैलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
- बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ खत्म
दरअसल महाराष्ट्र के निवासी 55 वर्षीय पांडूराग जाधव बीते 3 दशक से कैलारस तहसील में रहकर सराफा की दुकान चला रहे हैं. पांडूराग की दुकान कैलारस के सुभाष मार्ग पर है सोमवार रात वो अपनी दुकान बंद करके पैदल ही एमएस रोड स्थित अपने किराए के मकान की ओर जा रहे थे. हर रोज की तरह पांडूराग पैदल ही रेलवे स्टेशन और हनुमान मंदिर से होकर एमएस रोड पर जा रहे थे. हनुमान मंदिर के निकलते ही जैसे ही वो पीपल के पेड़ के नीचे से गुजर रहे थे. तभी किसी अज्ञात बदमाश ने पीछे से उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे व्यापारी पांडुराग का सिर फट गया और जमीन पर गिर पड़े, अंधेरे में बदमाश ने पांडुराग के हाथ से बैग छीना और भाग निकले, बदमाश एक था या इससे अधिक थे, ये भी पांडूराग नहीं देख पाए. घायल व्यापारी पांडूराग के बेटे के अनुसार उनके बैग में 1 लाख रुपए 10 हजार रुपए की नकदी, और 1 तोला सोने के गहनों के अलावा दुकान और तिजोरी की चाबी थी.