मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में सराफा व्यापारी पर हमला, 1 लाख रुपए और सोने की लूट

मुरैना में एक सराफा व्यापारी पर जानलेवा हमला और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. कैलारस थाना क्षेत्र में सराफा व्यापारी दुकान बंद कर लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए. और उनके 1 लाख से ज्यादा रुपयों और सोने की लूट भी की गई.

Bullion trader attacked in Morena, looted 1 lakh rupees and gold
मुरैना में सराफा व्यापारी पर हमला, 1 लाख रुपए और सोने की लूट

By

Published : Apr 7, 2021, 7:32 AM IST

मुरैना। जिले में बदमाशों के जहन से पुलिस का ख़ौफ खत्म होता जा रहा है. आए दिन बदमाश फायरिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसका ताजा मामला कैलारस थाना क्षेत्र के सराफा बाजार में सोमवार बीती रात देखने को मिला, यहां दुकान बंद करके पैदल घर जा रहे बुजुर्ग सराफा व्यापारी पर पीछे से अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और 1 लाख 10 हजार नकदी सहित सोने के गहने वाला बैग लूटकर भाग गए. घायल सराफा व्यापारी को इलाज के लिए कैलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

मुरैना में सराफा व्यापारी पर हमला, 1 लाख रुपए और सोने की लूट
  • बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ खत्म

दरअसल महाराष्ट्र के निवासी 55 वर्षीय पांडूराग जाधव बीते 3 दशक से कैलारस तहसील में रहकर सराफा की दुकान चला रहे हैं. पांडूराग की दुकान कैलारस के सुभाष मार्ग पर है सोमवार रात वो अपनी दुकान बंद करके पैदल ही एमएस रोड स्थित अपने किराए के मकान की ओर जा रहे थे. हर रोज की तरह पांडूराग पैदल ही रेलवे स्टेशन और हनुमान मंदिर से होकर एमएस रोड पर जा रहे थे. हनुमान मंदिर के निकलते ही जैसे ही वो पीपल के पेड़ के नीचे से गुजर रहे थे. तभी किसी अज्ञात बदमाश ने पीछे से उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे व्यापारी पांडुराग का सिर फट गया और जमीन पर गिर पड़े, अंधेरे में बदमाश ने पांडुराग के हाथ से बैग छीना और भाग निकले, बदमाश एक था या इससे अधिक थे, ये भी पांडूराग नहीं देख पाए. घायल व्यापारी पांडूराग के बेटे के अनुसार उनके बैग में 1 लाख रुपए 10 हजार रुपए की नकदी, और 1 तोला सोने के गहनों के अलावा दुकान और तिजोरी की चाबी थी.

रुपयों के लेनदेन के मामले में चचेरे भाइयों में चली गोली, 4 घायल, 3 जबलपुर रेफर

  • CCTV के आधार पर पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

लूट की घटना की जानकारी मिलते ही कैलारस थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां व्यापारी का इलाज चल रहा था. पुलिस घायल व्यापारी से बदमाशों के बारे में पता लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. जिससे बदमाशों का जल्द से जल्द पता लग सके. हालांकि कैलारस थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details