मुरैना।शहर के कोतवाली थाना इलाके में मामूली विवाद पर फायरिंग हो गई. मामला रेलवे ट्रैक किनारे सिंगनल बस्ती का है. जहां मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
मामूली विवाद को लेकर जमकर चली गोली, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज - Quick firing
मुरैना के सिग्नल बस्ती में सोमवार को कुछ लोगों ने एक व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे उसके पैर में एक गोली जा लगी और वो घायल हो गया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरु कर दी है.
![मामूली विवाद को लेकर जमकर चली गोली, चार लोगों पर मुकदमा दर्ज Bullet shot over a minor dispute in morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6353599-thumbnail-3x2-tik.jpg)
दरअसल, घायल युवक संजय शादी समारोह में चाट के स्टॉल लगाने का ठेका लेता है. हमेशा की तरह घटना की रात वह काम से घर लौट रहा था. इसी दौरान उत्तमपुरा के रहने वाले डब्बू बाल्मीक और उसके साथियों ने उसे रोक लिया और शराब के लिए पैसे मांगने लगे. लेकिन संजय ने पैसे देने से मना कर दिया. जिससे संजय और डब्बू की तीखी बहस हो गई.
इस बात से नाराज डब्बू ने घटना की रात तो कुछ नहीं किया. लेकिन सोमवार को रेलवे ट्रैक किनारे से गुजर रहे संजय पर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे एक गोली संजय के बाएं पैर में जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत ये रही कि उस समय ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई. जिससे बड़ी घटना टल गई.