मुरैना। जिले में पिछले कुछ समय से लगातार भैंस चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. खासकर चंबल में एक बार फिर पनिहाई के मामले सामने आने लगे हैं. पनिहाई का मतलब भैंसों की चोरी कर उनके बदले में फिरौती वसूलना है.
चंबल में एक बार फिर से ग्रामीण इलाकों में चोर सक्रिय हो गए हैं. इस बात को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, इसके भैंसों की चोरी के अलावा नकबजनी की वारदातें भी बढ़ गई हैं. जिसे लेकर पूर्व विधायक गजराज सिंह ने एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है.
मुरैना में बढ़ रही भैंस चोरी की वारदातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुमावली से पूर्व विधायक गजराज सिंह के मुताबिक इलाके में इस समय चोरों का इतना आतंक बढ़ गया है कि लोग 70 से 80 हजार की भैंस एक दिन पहले लाते हैं और दूसरे दिन बदमाश हथियारों के दम पर उनसे छीन ले जाते हैं. इस मामले को लेकर वो पुलिस अधिकारीयों से शिकायत कर बदमाशों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. राजनीतिक संरक्षण के सवाल पर भी गजराज सिंह ने साफ किया है कि आरोपियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं कांग्रेस नेता इस मामले में बीजेपी पर उंगली उठाने से बाज नही आ रहे हैं. कांग्रेस के मुताबिक क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिस पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए मंत्री ऐंदल सिंह पर आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगे हैं. भैंस चोरी के आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में आने वाले उप चुनावों में इसका खामियाजा बीजेपी को उठाना पड़ सकता है, फिलहाल देखना होगा कि भैंस चोरी के मामलों में पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है.