मुरैना।रामपुर थाना क्षेत्र में भैंस (death of Buffalo due to wrong injection) की मौत पर बवाल हो गया, भैंस के मालिक ने इलाज करने आए पशु चिकित्सक सहित चार लोगों को बंधक (veterinarians hostage held by villagers) बना लिया और तीन घंटे की मशक्कत और 10 हजार रुपए चुकाने के बाद ही मुक्त किया. छूटने के बाद चिकित्सक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
रामपुर कलां क्षेत्र के डुंगरावली पंचायत में पशु चिकित्सक गिर्राज अर्गल ने बीमार भैंस को इंजेक्शन लगाया और इंजेक्शन लगाते ही भैंस की मौत हो गई. भैंस मालिक बंटी जाटव और ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने चिकित्सक से भैंस के मुआवजे की मांग करते हुए बंधक बना लिया और उसकी बाइक भी कब्जे में ले ली. सूचना पर सेमई पशु उप स्वास्थ्य केंद्र के एवीएफओ जितेंद्र जाटव दो प्राइवेट चिकित्सकों को लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन तीनों को भी बंधक बना लिया. आरोप है कि इंजेक्शन लगाने से ही भैंस की मौत हुई है.