मुरैना। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी तीन नवंबर को होने वाले 28 विधानसभा के उपचुनाव में मध्य प्रदेश की सत्ता की चाबी बहुजन समाज पार्टी को मिलने वाली है. जिस दिन से मध्य प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के हाथ में सत्ता की चाबी होगी, प्रदेश गुंडागर्दी मुक्त बन जाएगा. बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया ने आमजन से बसपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा, जब तक जिंदा रहूंगा सेवक बनकर काम करूंगा.
बसपा के पास होगी सत्ता की चाबी
मध्य प्रदेश के प्रभारी रामजी गौतम ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब भी मुरैना आया तब मुझे यहां लूट और गुंडागर्दी की खबरें सुनने को मिलती रही हैं. लेकिन अगले तीन नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जनता का समर्थन मिल रहा है और वह प्रदेश में सत्ता की चाबी बहुजन समाज पार्टी के पास होगी तब मध्य प्रदेश विकास के रास्ते पर चलेगा और गुंडागर्दी मुक्त प्रदेश बनेगा. मुरैना जिले की पांच विधानसभा सीटों में से बहुजन समाज पार्टी चार विधानसभा सीटों पर विजयी होगी.
पढ़ेंः ईटीवी भारत का पॉलिटिकल अड्डा, एक नजर में देखें चुनाव और सियासत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें