मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीएसपी नेता वृन्दावन सिंह सिकरवार के बागी सुर, जमकर की सिंधिया की तारीफ - एमपी न्यूज

मुरैना में बीएसपी नेता वृन्दावन सिंह सिकरवार ने कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है.

बीएसपी नेता वृन्दावन सिंह सिकरवार

By

Published : Mar 28, 2019, 3:21 PM IST

मुरैना। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही नेताओं के सुर भी बदलने लगे हैं. बीएसपी के वरिष्ठ नेता वृन्दावन सिंह सिकरवार ने कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वो ज्योतिरादित्य सिंधिया का बेहद सम्मान करते हैं. वंदावन ने कहा कि सिंधिया के काम करने का तरीका समाजवादी और अंबेडकरवादी है.

बीएसपी नेता वृन्दावन सिंह सिकरवार

वरिष्ठ बीएसपी नेता वृन्दावन सिंह सिकरवार ने कहा कि वो समाजवादी विचारधारा की पाठशाला से निकले हैं और डॉ. राममनोहर लोहिया के विचारों से प्रभावित रहे हैं, उन्होंने कहा कि डॉ राममनोहर लोहिया के अलावा अगर देश में किसी और नेता का वो सम्मान करते हैं तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं. 2014 में लोकसभा प्रत्याशी रहे वृन्दावन सिंह सिकरवार का ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करना कहीं न कहीं कांग्रेस की ओर झुकाव माना जा रहा है.

बीएसपी नेता वृन्दावन सिंह सिकरवार

मुरैना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से ये कयास लगाये जा रहे थे कि बीएसपी मुरैना प्रत्याशी रामलखन सिंह को बदल सकती है. इसका एक कारण ये भी माना जा रहा था कि बीएसपी प्रत्याशी रामलखन सिंह और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक ही जाति से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि बीएसपी प्रत्याशी रामलखन सिंह ने प्रत्याशी बदलने की बात से इंकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details