मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुमावली सीट से टिकट मिलने पर बोले बसपा उम्मीदवार राहुल दंडोतिया, कहा- करना चाहता हूं जनता की सेवा - Bsp candidate Rahul Dandotiya statement

28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा ने आज 9 उम्मीदवारों की सूची जारी है, सुमावली सीट से राहुल दंडोतिया को उम्मीदवार घोषित किया गया है. जिसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बात की. पढ़िए पूरी खबर...

BSP candidate Rahul Dandotia
बसपा उम्मीदवार राहुल दंडोतिया

By

Published : Oct 7, 2020, 9:18 PM IST

मुरैना। 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा ने आज 9 उम्मीदवारों की सूची जारी है. इस सूची में सुमावली सीट से राहुल दंडोतिया को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसके साथ ही मुरैना जिले की सभी 5 सीटों पर तीनों राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, जबकि बसपा अपने 27 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है, सिर्फ एक सीट पर प्रत्याशी का ऐलान होना बाकी है. टिकट मिलने के बाद राहुल दंडोतिया ने ईटीवी भारत से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा.

सुमावली सीट से टिकट मिलने पर बोले बसपा उम्मीदवार राहुल दंडोतिया

ये भी पढ़ें:बसपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, किया 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

बसपा उम्मीदवार राहुल दंडोतिया जौरा खुर्द गांव के निवासी हैं. युवा चेहरा होने के साथ-साथ राजनीति में भी नया पदार्पण और टिकट की घोषणा को लेकर भी लोग आश्चर्यचकित हैं, कि जिसका कुछ वक्त पहले ही पहले राजनीति से संबंध बना हो उसे पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कैसे कर दिया गया.

इस सीट पर बीजेपी से पीएचई मंत्री एंदल सिंह कंसाना, जबकि अजब सिंह कुशवाह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. सुमावली सीट से टिकट मिलने पर राहुल दंडोतिया ने कहा किसुमावली विधानसभा क्षेत्र कोआज तक कोई भी जनसेवक नहीं मिला, केवल जनसंघ के उम्मीदवार जार सिंह शर्मा के अलावा. ऐसे में सुमावली क्षेत्र में मैं जनता का सेवक बनकर सदैव उनकी सेवा करता रहूंगा, परिणाम चाहे कुछ भी रहे, लेकिन सेवा का भाव लेकर राजनीति में कदम रखा है और लगातार इस क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details