मुरैना। बहुजन समाज पार्टी के मुरैना संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करने का मामला सामने आया है. पोरसा के तहसीलदार ने अवैध रूप से धूम्रपान करने के मामले में बसपा प्रत्याशी पर जुर्माना लगाया है.
बसपा प्रत्याशी करतार सिंह ने तहसील परिसर में पिया हुक्का, लगाया गया जुर्माना - मुरैना
बहुजन समाज पार्टी के मुरैना संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने पोरसा तहसील में हुक्का पिया. इस पर तहसीलदार ने करतार सिंह भड़ाना पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया है.
करतार सिंह भड़ाना, बसपा प्रत्याशी
दरअसल करतार सिंह भड़ाना किसी जरूरी काम से चुनाव प्रचार के दौरान पोरसा तहसील परिसर गए थे, जहां उन्होंने हुक्का पीना शुरू कर दिया. इसके बाद बसपा प्रत्याशी की इस हरकत के कारण तहसीलदार ने करतार सिंह भड़ाना पर 200 रुपए का जुर्माना लगाया. बता दें कि बसपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना आर्थिक रूप से संपन्न होने के साथ-साथ अपने तरह-तरह के शौक के लिए जाने जाते हैं.
Last Updated : May 1, 2019, 12:26 PM IST